Diwali 2025: ऑफिस पार्टी में पहनें ये ड्रेसेज, दिखेंगी गॉर्जियस


By Priyam Kumari11, Oct 2025 06:03 PMjagran.com

दिवाली फैशन टिप्स

दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री के साथ सालभर करते हैं। अब जब दिवाली का दिन नजदीक है, तो इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

ऑफिस पार्टी के लिए ड्रेस आइडिया

दिवाली की खुशियां सिर्फ घर पर ही नहीं, ऑफिस में भी मनाई जाती हैं। अगर आप ऑफिस के लिए मॉडर्न आउटफिट सर्च कर रही हैं, तो इन ड्रेसेज से आइडिया लें।

अनारकली सूट

इस दिवाली ऑफिस पूजा में अनारकली सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें। यह आपको खूबसूरत और सादगी भरा लुक देगा।

बनारसी साड़ी

ज्यादातर महिलाएं हर खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप दिवाली के लिए साड़ी ढूंढ रही हैं, तो ऐसी बनारसी साड़ी पहनकर रॉयल लुक पाएं।

को-ऑर्ड सेट

ऑफिस की दिवाली पार्टी में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे को-ऑर्ड सेट ट्राई करें। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खूब जचती हैं।

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

दिवाली पार्टी में ब्यूटीफुल दिखने के लिए क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट चुनें। इस तरह के आउटफिट पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

इस फेस्टिव सीजन ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर तारीफें बटोर सकती हैं। यह आपको मॉडर्न के साथ-साथ स्टाइलिश टच देगा।

चूड़ीदार सूट

अगर आप सूट पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह के चूड़ीदार सूट के साथ चांदबाली इयररिंग्स कैरी करें। इसमें आप सुंदर नजर आएंगी।

इन आउटफिट्स को दिवाली पार्टी में पहनकर खूबसूरत लगेंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram