Diwali 2023: 'शार्ट हाइट' गर्ल्स पर WOW लगेंगे ये 8 ट्रेंडी लहंगे


By Shradha Upadhyay20, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

दिवाली 2023

हर कोई दिवाली के त्यौहार को लेकर बेहद एक्साइटेड रहता है। इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी। तो इसको लेकर आपने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी होंगी।

शार्ट हाइट गर्ल्स

ऐसे में कुछ लड़कियां अपनी शार्ट हाइट को लेकर परेशान रहती हैं। कि उनपर किस तरह के ऑउटफिट सूट करेंगे। तो आज आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने आए हैं। हम आपको शार्ट हाइट पर खिलने वाले कुछ ट्रेंडी लहंगे दिखाने जा रहे हैं।

फ्लेयर लहंगे

यदि आपकी हाइट कम है तो आपके ऊपर इस तरह के फ्लेयर लहंगे काफी सूट करेंगे। आलिया ने नेटिड लहंगे के साथ शिमरी चोली और वेलवेट दुपट्टा कैरी किया है।

फिश कट

कम हाइट वाली लड़कियों पर इस तरह के फिश कट लहंगे भी काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। जान्हवी का ये ग्रीन शिमरी लहंगा लुक बेहद खूबसूरत है।

हेवी वर्क

यदि आप न्यूली मैरिड हैं तो इस दिवाली इस तरह के केन केन लहंगे से अपना लुक संवार सकती हैं।

हेवी घेर

कुछ लोगो को लगता है कम हाइट पर हेवी घेर वाले लहंगे सूट नहीं करते। लेकिन आप इस बार एक्ट्रेस के जैसा हेवी घेर लहंगा जरूर ट्राई करें।

प्रिंटेड लुक

शार्ट हाइट पर इस तरह के प्रिंटेड लहंगे भी खूब शानदार लगते हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्टाइलिश हाल्टर नेक चोली पेयर की है।

प्लेन लुक

आप चाहे तो इस तरह के सिंपल सोबर प्लेन लहंगे भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी काफी स्मार्ट लगते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ