दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की फेमस हसीना हैं। जो अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी इंटरनेट पर तहलका मचाए रहती हैं।
बस कुछ ही दिनों में सुहागिन महिलाओं का पवित्र पर्व करवाचौथ आने वाला है। ऐसे में आप टीवी की फैशन आइकन दिव्यांका के इन सूट सेट्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लाइट कलर के कुर्ते विद डार्क ब्राउन शरारा सेट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। सूट पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है।
आप इस करवाचौथ अपना नूर बढ़ाने के लिए दिव्यांका के जैसा हैवी वर्क फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसमें आपके पति आपको देखते रह जाएंगे।
आजकल अफगानी सलवार का फैशन फिर से लौट आया है। ऐसे में आप इस बार मरून या लाल कलर का अफगानी सूट बनवा या खरीद सकती हैं।
आप कुछ डिफरेंट ट्राई करने का सोच रही हैं तो दिव्यांका के जैसे पिंक कट दाना वर्क वाले स्कर्ट सेट सूट को भी कैरी कर सकती हैं। इसको डीवा का पिछले करवाचौथ लुक था।
आप इस तरह का सिंपल सोबर साटन सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। ये सोबर दिखने के साथ आपके लुक को अट्रैक्टिव बनते हैं।
त्योहारों पर ऐसे चुंदरी प्रिंट सूट काफी खूबसूरत लगते हैं। करवाचौथ पर ऐसा सूट पहन आप एकदम हुस्न की मल्लिका लगेंगी।