Divya Agarwal का ये शिमरी ड्रेस लुक New Year पार्टी में देगा 'किलर लुक'


By Shradha Upadhyay26, Dec 2022 04:40 PMjagran.com

किलर लुक

दिव्या अग्रवाल ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी कई किलर लुक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

शिमरी ड्रेस

एक्ट्रेस इस शिमरी ड्रेस लुक में बेहद कातिलाना नजर आ रही हैं।

न्यू ईयर पर फॉलो

डीवा के इस ओवरऑल लुक को आप न्यू ईयर पार्टी में ट्राय कर सकती हैं।

सिजलिंग अंदाज

अभिनेत्री के इस सिजलिंग अंदाज को देख फैंस उनपर फिदा हो गए हैं।

ग्लॉसी मेकअप

दिव्या ने इस स्टनिंग लुक संग ग्लॉसी मेकअप से अपना ओवरऑल लुक कंप्लीट किया है।

क्लासी लुक

डीवा ने इस शिमरी अटायर संग खुद को लांग बूट से क्लासी लुक दिया है।

All Photo Credit : Instagram