Disha Patani के क्यूट डॉल लुक पर फिदा हुए फैंस


By Farhan Khan31, Dec 2022 06:06 PMjagran.com

विंटर लुक

हर बार बिकनी लुक में दिखने वाली दिशा ने इस बार इंस्टाग्राम पर अपना विंटर लुक शेयर किया है।

गार्जियस

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को बॉबकट हेयर स्टाइल और शॉर्ट ट्यूब वूलन ड्रेस के साथ कंप्लीट किया, जिस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है।

लाइमलाइट

डीवा अपनी फिल्मों से ज्यादा बोल्ड लुक्स और निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में बनी रहती है।

सोशल मीडिया पर वायरल

अभिनेत्री के नए-नए अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते है।

हॉ़टनेस का तड़का

दिशा अपने हर आउटफिट में हॉ़टनेस का तड़का लगाती है।

अपनी एक अलग पहचान

दिशा कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, उन्होंने काफी कम वक्त में दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

All photo credit : Instagram