Disha Patani इस डाइट और वर्कआउट से रहती हैं फिट


By Shradha Upadhyay13, Jun 2023 04:02 PMjagran.com

फिटनेस फ्रिक

दिशा पटानी बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेसेज में से एक हैं। जो कि अपनी फ़िटनेस का बेहद ख्याल रखती हैं।

फैंस तारीफ

ग्लैमर और फिटनेस का कॉम्बिनेशन दिशा की फिट बॉडी की फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।

जन्मदिन

आज यानि 13 जून को एक्ट्रेस अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आज हम आपको उनका डाइट प्लान और वर्कआउट रूटीन बताने जा रहे हैं।

वर्कआउट

दिशा दिन में दो बार वर्कआउट करती हैं। सुबह वो कार्डियो एक्सरसाइज और शाम को वेट लिफ्टिंग करती हैं।

ब्रेकफास्ट

सुबह की शुरुआत एक्ट्रेस प्रोटीन डाइट जैसे दूध, अंडा और फ्रूट्स के साथ करती हैं।

लंच / डिनर

इसके साथ ही एक्ट्रेस लंच में ग्रीन वेजिटेबल, सलाद, दाल, ब्राउन राइस। जबकि डिनर में हल्की डाइट सूट, सलाद , हरी सब्जियां लेती हैं।

फिटनेस रूटीन

एक्ट्रेस के फिटनेस रूटीन में पिलाटेस, स्विमिंग, वेट ट्रेनिंग और योगा शामिल है।

एक्स्ट्रा एक्टिविटी

जिम और डाइट के अलावा दिशा खुद को फिट रखने के लिए जिम्नास्टिक, किकबॉक्सिंग और डांस करती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ