शादीशुदा के लिए Disha के ये इंडियन आउटफिट्स


By Priyam Kumari03, Apr 2025 06:00 PMjagran.com

फेसस एक्ट्रेस Disha Parmar

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार अपनी एक्टिंग ही नहीं, खूबसूरत को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Disha के देसी लुक्स

दिशा परमार जितनी वेस्टर्न ड्रेस में प्यारी लगती हैं, उससे कहीं ज्यादा इंडियन आउटफिट में बला की खूबसूरत लगती हैं। उनके पास एथनिक का शानदार कलेक्शन है।

Disha के इंडियन आउटफिट्स

अगर आप किसी खास मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो दिशा के इन एथनिक से इंस्पिरेशन लेकर जलवा बिखेर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी लहंगा

ग्रीन कलर की एंब्रॉयडरी लहंगा में दिशा परमार बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे लहंगा को आप शादी या फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी करना न भूलें।

शरारा सूट

शादीशुदा महिलाओं पर शरारा सूट बहुत प्यारा लगता है। अगर आप ससुराल में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।

जरी वर्क साड़ी

हर उम्र की महिला को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। अगर आपको भी साड़ी पहनना पसंद है, तो दिशा की ये जरी वर्क साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करें।

प्लाजो सूट

दिशा परमार ने येलो कलर का प्लाजो सूट कैरी किया है। इस तरह के सूट लाइटवेट होते हैं, जिन्हें गर्मियों में आसानी से ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।

लहंगा स्टाइल साड़ी

अगर आप शादी-फंक्शन में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे लहंगा स्टाइल साड़ी को ट्राई करें। इसमें आप एक्ट्रेस की जैसी खूबसूरत नजर आएंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@dishaparmar)