मुंह की साफ-सफाई हमें स्वस्थ रखने में काफी मदद करती है। कई लोग अपनी जीभ की साफ-सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी जीभ बिना किसी वजह से सफेद हो रही है, तो यह किन रोगों की ओर इशारा करता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
अगर आपकी सफेद जीभ हो रही है, तो यह ओरल लाइकेन प्लेनस बीमारी की ओर इशारा करती है। इस बीमारी के चलते आपकी जीभ में सूजन, घाव दर्द और जलन महसूस हो सकती है।
जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तो उस स्थिति को डिहाइड्रेशन कहा जाता है और डिहाइड्रेशन होने से आपकी जीभ सफेद हो सकती है।
कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि मुंह के छालों की वजह से भी कई बार आपकी जीभ सफेद होने लगती है। ऐसे में मुंह में छालों को इग्नोर न करें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब किसी व्यक्ति को ल्यूकोप्लाकिया बीमारी हो जाती है, तो उसकी जीभ धीरे-धीरे सफेद होने लगती है। इस समस्या की शुरुआत में पहले मुंह में जलन होती है।
ल्यूकोप्लाकिया बीमारी के लक्षण उन लोगों में ज्यादा देखे जाते हैं, जो तंबाकू या अल्कोहल का सेवन करते हैं। ऐसे में इनका सेवन भूल से भी न करें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com