जीवन-भर निराश कर सकता है यह रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम टर्म प्लान


By Farhan Khan23, Dec 2024 05:37 PMjagran.com

लाइफ इंश्योरेंस लेना

यह आपको परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित रखता है। आज के समय में लाइफ इंश्योरेंस सबसे ज्यादा जरूरी चीज हो गई है।

रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम टर्म प्लान

हालांकि अब टर्म प्लान का चलन बढ़ रहा है। इसमें बीमा कंपनियां प्रीमियम वापसी का लालच देकर रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम टर्म प्लान बेच रही हैं।

रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम टर्म प्लान के नुकसान

आज हम आपको बताएंगे कि रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम टर्म प्लान के क्या नुकसान है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

प्रीमियम काफी अधिक

रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम टर्म के अंतर्गत मैच्योरिटी के बाद पूरा प्रीमियम वापस मिलने का ऑफर कभी लुभावना लग सकता है लेकिन इसका प्रीमियम काफी अधिक होता है।

प्रीमियम टर्म के लिए ढ़ाई से तीन गुना ज्यादा चुकाना होगा

कहने का मतलब है कि नॉर्मल टर्म प्लान के प्रीमियम से करीब ढ़ाई से तीन गुना ज्यादा आपको इस प्लान में चुकाना पड़ता है।

प्रीमियम वापस मिलने के अलावा कोई और फायदा नहीं

जबकि आपको मैच्योरिटी में प्रीमियम वापस मिलने के अलावा कोई फायदा नहीं मिलता। इसके चलते यह फायदा कम, नुकसान अधिक लगता है।

रकम पर नहीं मिलता ब्याज

रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम लेने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इस रकम पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता। ऐसे में सोच-समझकर ही यह प्लान लें।

इन नुकसानों को देखते हुए आपको रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम के बजाय नॉर्मल टर्म प्लान चुनना चाहिए। बिजनेस से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com