लंबे नाखून रखने के हैं शौकीन? जानें नुकसान


By Priyam Kumari19, Aug 2025 03:28 PMjagran.com

नाखूनों का ध्यान कैसे रखें?

कई लड़कियों को नाखून बढ़ाने का शौक होता है। लंबे नाखून दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं और हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं।

लंबे नाखून रखने के नुकसान

लंबे नाखून देखने में भले ही स्टाइलिश लगते हों, लेकिन सेहत के लिहाज से ये कई नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इंफेक्शन का खतरा

नाखूनों में बैक्टीरिया और गंदगी जल्दी जमा हो जाती है, जिससे इंफेक्शन का रिस्क बढ़ता है।

पेट संबंधी समस्याएं

गंदे नाखूनों से खाना खाने पर कीटाणु शरीर में पहुंचते हैं और पेट की बीमारियां हो सकती हैं।

बच्चों के लिए हानिकारक

अगर बच्चे को पकड़ते समय नाखून लग जाए तो उनकी नाजुक त्वचा कट सकती है।

टूटने और चोट लगने का डर

लंबे नाखून आसानी से टूट सकते हैं और कभी-कभी उंगली को भी चोट पहुंचा देते हैं।

सफाई में मुश्किल

हाथ धोने या नहाने के बाद भी नाखूनों के नीचे गंदगी रह सकती है, जो सेहत के लिए हानिकारक होता है।

व्यवहार पर असर

बहुत लंबे नाखून से काम करना कठिन हो जाता है, जिससे रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं।

लंबे नाखून रखने के भारी नुकसान होते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva