गर्मी में अदरक वाली चाय पीने से होते हैं ये नुकसान


By Ashish Mishra06, May 2024 11:15 AMjagran.com

अदरक की चाय

वैसे तो अदरक हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन गर्मी में ज्यादा अदरक वाली चाय पीने के सेहत को कई नुकसान होने लगते हैं।

अदरक में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें जिंक, फास्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसे पर्याप्त मात्रा में खाने से सेहत को फायदा होता है। वहीं, अदरक की ज्यादा मात्रा हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है।

अदरक की चाय पीने के नुकसान

अक्सर लोग गर्मी के मौसम में भी ज्यादा मात्रा में पीते हैं। ऐसे में हेल्थ से जुड़ी कई समस्या हो सकती है।

सीने में जलन की समस्या

अदरक का पर्याप्त मात्रा में सेवन हेल्थ के लिए लाभकारी होता है। वहीं, गर्मी के मौसम में ज्यादा मात्रा में अदरक की चाय पीने से सीने में जलन की समस्या होने लगती है।

शुगर लेवल कम होना

शुगर के मरीजों को अदरक से परहेज करना चाहिए। इसे ज्यादा मात्रा में खाने से शुगर लेवल सामान्य से भी कम होने लगता है।

बालों की ग्रोथ रुकना

अगर आप गंजेपन का सामना कर रहे हैं, तो डाइट से अदरक को बाहर कर दें। गर्मी में ज्यादा अदरक की चाय पीने से बालों की ग्रोथ रुक जाती है।

डायरिया की समस्या

ज्यादा मात्रा में अदरक का सेवन हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। गर्मी के मौसम में ज्यादा अदरक की चाय पीने से डायरिया की समस्या होने लगती है।

इम्यूनिटी को मजबूत करना

अदरक में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है। इसे पर्याप्त मात्रा में खाने से इम्यूनिटी मजबूत होने लगती है और शरीर को बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए पोषक युक्त चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ