बाल सुखाने के लिए करते हैं हेयर ड्रायर का इस्तेमाल, जानें नुकसान


By Akshara Verma07, Jan 2025 03:26 PMjagran.com

हेयर ड्रायर के नुकसान

लड़कियां बालों को सुखाने और स्टाइलिंग के लिए हेयर ड्रायर का बहुत इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों में नुकसान होता है।

डैंड्रफ की समस्या

हीट का ज्‍यादा इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती हैं। इस समस्‍या से बाल पतले भी हो जाते हैं।

हेयर फॉल

रोज हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से स्कैल्प की नमी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है, जिससे हेयर फॉल होने लगता है।

सफेद बालों की समस्या

ज्यादातर लड़कियां बालों में स्टाइल बनाने के लिए ड्रायर का इस्‍तेमाल करती हैं। ऐसा करने से बालों का नेचुरल ऑयल जल्दी खत्म होता है और बाल सफेद होने लगते हैं।

दो मुंहे बाल

आजकल सभी लड़कियों के बालों में दो मुंहे बाल देखने को मिलते हैं। यह ज्यादा हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने के कारण होते हैं।

स्कैल्प में खुजली

स्कैल्प की त्वचा बेहद सेंसिटिव होती है। ड्रायर की गर्म हवा स्कैल्प को रुखा कर देती है, जिसके कारण सिर पर खुजली होती है।

बालों की चमक में कमी होना

ड्रायर की गर्म हवा बालों की चमक को खत्म कर देती है। साथ ही, जिन लड़कियों ने बालों में कलर करवाया होता है उन्हें ड्रायर का उपयोग नहीं करना चाहिए।

स्कैल्प की नमी

आजकल यंग गर्ल्स ड्रायर का इस्तेमाल करके बालों में तरह-तरह के डिजाइन बनाती हैं, जिससे उनकी स्कैल्प की नमी को भारी नुकसान पहुंचता है।

हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करना बालों को बेहद नुकसान पहुंचता है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik and Canva