ससुराल सिमर का शो फेमस दीपिका कक्कर टीवी की फेसम अदाकारा हैं। जिन्होंने कई सीरियल्स और रियलिटी शोज में काम किया है।
अभिनेत्री एक्टिंग के साथ अपने फैंस को यू ट्यूब चैनल के जरिये तरह-तरह के ब्यूटी टिप्स भी देती नजर आती हैं। जिनको फैंस काफी फॉलो करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको दीपिका कक्कर के बताए गए कुछ घरेलू और आसान स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी अपनाकर अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं।
यदि आपके बहुत ज्यादा डार्क सर्कल्स हैं तो आप दीपिका कक्कड़ की तरह घर पर आई पैक बनाकर उसे लगा सकती हैं। इसके लिए आपको आधा छोटा चम्मच रोज वाटर और 2 ड्रॉप्स विटामिन E ऑइल लेना है। अब इसको मिक्स करके आंखों के आसपास लगाएं।
अभिनेत्री कॉफी, शहद, चीनी और नारियल तेल की कुक्न बूंदे मिलाकर स्क्रब तैयार करती हैं। जो डेड स्किन सेल्स को निकाल स्किन को चमकदार बनाता है।
इसके अलावा आप ग्लोइंग स्किन के लिए दीपिका के पके हुए चावल, दूध, शहद और चावल के पानी से फेस मास्क रेडी कर सकती हैं। ये आपकी स्किन को शानदार बना देगा।
अभिनेत्री अपनी स्किन पर स्किन आइसिंग भी करती हैं। इससे स्किन फ्रेश, एक्सफ़ॉलिएट, दाग धब्बों से दूर, ग्लोइंग और टाइट रहती है।
दीपिका के स्किन केयर टिप्स में एसेंशियल ऑयल भी शामिल हैं। इसके लिए आपको एक बॉटल में फ्रैंकिसेंस, लैवेंडर, रोज, लेमन और जोजोबा ऑइल को मिक्स करके रखना है और रात में सोने से पहले रोज अंडर और अपर आई पर मसाज करनी हैं और सो जाना हैं।