डेट पर पार्टनर हो जाएगा इंप्रेस, पहनें ये हॉट ड्रेसेज


By Priyam Kumari25, Oct 2025 06:03 PMjagran.com

डेट के लिए ड्रेस आइडियाज

हर मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां हर मुमकिन कोशिश करती हैं। अगर आप पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो एक्ट्रेसेज की इन ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।

शॉर्ट शिमरी ड्रेस

ज्यादातर गर्ल्स शॉर्ट ड्रेसेज पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, तो राशा की तरह ही शिमरी ड्रेस पहनकर पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

डेट पर गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो हिना खान के जैसा ऑफ शोल्डर गाउन भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको हॉट दिखने में भी मदद करेगी।

शिमरी साड़ी

करीना कपूर शिमरी साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। अगर आप डेट के लिए साड़ी सर्च कर रही हैं, तो ऐसी शिमरी साड़ी को ऑप्शन में रखें।

बॉडीकॉन ड्रेस

पार्टनर के साथ पहली बार डेट पर जा रही हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही बॉडीकॉन ड्रेस से इंस्पिरेशन लें। यह हर मौके पर खास और हॉट लुक देती है।

थाई स्लिट ड्रेस

डिनर डेट पर पार्टनर के होश उड़ा देगी ये थाई स्लिट ड्रेस। आप ऐसी ड्रेस के साथ हाई हील्स जरूर सेलेक्ट करें।

प्रिंटेड मिडी ड्रेस

डेट के लिए जाह्नवी कपूर के जैसी प्रिंटेड मिडी ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। यह आपको क्यूट और खूबसूरत लुक देगी।

टॉप विद स्कर्ट

यंग गर्ल्स डेट के लिए टॉप के साथ मिनी स्कर्ट भी चुन सकती हैं। यह आपको काफी फैशनेबल दिखने में मदद करेगा।

गर्ल्स डेट के लिए इन ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram