Diana Penty की फिटनेस राज खुला, जानें डाइट प्लान


By Akanksha Jain27, Feb 2024 02:01 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस डायना

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस डायना पैंटी को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

डायना की फिटनेस का राज

डायना पैंटी हमेशा ही अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस की फिटनेस का राज बताएंगे।

योग और पिलाटेज

अपनी बॉडी को फ्लेक्सिबल और फिट बनाएं रखने के लिए डायना पैंटी योग और पिलाटेज करती हैं।

जिम में बहाती हैं पसीना

इसके अलावा डायना पैंटी जिम में भी बहुत पसीना बहाती हैं। डायना पैंटी अगर जिम नहीं जा पाती तो वो घर में वर्कआउट करती हैं।

खाने की शौकीन

डायना पैंटी बहुत बड़ी फूडी हैं। एक्ट्रेस को चिप्स, चॉकलेट खाना बहुत ज्यादा पसंद है। एक्ट्रेस चीट डे भी मनाती हैं।

घर का बना खाना

जब डायना डाइट पर होती हैं तो वो घर का खाना खाना ही पसंद करती हैं। एक्ट्रेस को चावल बहुत पसंद है तो चावल उनके मील में शामिल होता है।

पानी की भरपूर सेवन

अपनी बॉडी को हाईड्रेट रखने के लिए डायना पैंटी भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करती हैं। डायना दिनभर में बहुत पानी पीती हैं।

आप भी करें फॉलो

अगर आप भी अपने फिगर को स्लिम बनाना चाहती हैं तो डायना के इस फिटनेस रूटीन को आप भी फॉलो कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ