डायबिटीज में भी बेधड़क खा सकते हैं ये 5 मीठे स्नैक्स


By Ruhee Parvez01, Aug 2022 05:25 PMjagran.com

ब्लड शुगर का स्तर बढ़ना

डायबिटीज़ का मतलब है शरीर में ब्लड शुगर के स्तर का बढ़ जाना। ऐसा होने पर डॉक्टर्स कम कार्ब्स और चीनी लेने की सलाह देते हैं।

हेल्दी स्नैक्स और डेज़र्ट्स

डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए मीठे और हेल्दी स्नैक्स का विकल्प ढूंढ़ना मुश्किल होता है। लेकिन हम आपकी मुश्किल आसान कर सकते हैं। आइए जानें ऐसे हेल्दी डेज़र्ट्स के बारे में...

डार्क चॉकलेट

चॉकलेट अपने लाजवाब स्वाद की वजह से डेज़र्ट और स्नैक्स के लिए पहली पसंद है। खासतौर पर डार्क चॉकलेट, जो फ्लेवोनोइड्स से भरी होती है। यह इंसुलिन प्रतिरोध को रोकने में मदद करता है।

बेरीज़ और ग्रीक योगर्ट

प्रोटीन, कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स की अच्छी मात्रा की वजह से ग्रीक योगर्ट डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। आप चाहें तो इसे हल्का मीठा बनाने के लिए बेरीज़ भी डाल सकते हैं।

ट्रेल मिक्स

ट्रेल मिक्स बीजों, सूखे मेवों और नट्स का मिक्स होता है। यह पोषण से भरपूर होता है और डायबिटीज के मरीजों के लिए एक बेहतरीन स्नैक की तरह काम करता है।

चिया पुडिंग

हेल्दी माने जाने वाले चिया सीड्स ओमेगा-3 फैट और एंटीऑक्सीडेंट से भरे होते हैं। चिया पुडिंग का सेवन शरीर को प्रोटीन, विटामिन और खनिजों का उच्च स्तर देता है।

नाशपाती

नाशपाती एक मीठा फल है, लेकिन दूसरे फलों की तुलना इसमें शुगर की मात्रा कम होती है। इसमें मौजूद फाइबर डायबिटीज रोगियों के लिए लाभदायक होता है।

Dry Fruits रखते हैं एनर्जेटिक और बीमारियों से करते हैं बचाव