दिया मिर्जा 90 के दशक की हिट अभिनेत्री हैं। जो कि अपने करियर में अबतक कई शानदार फिल्मों और सांग्स से फैंस को दीवाना बना चुकी हैं।
42 साल दिया इस उम्र में भी खूबसूरती की अजब मिसाल पेश करती हैं। आज भी उनकी ब्यूटी और ड्रेसिंग सेंस के लाखों दीवाने हैं।
हर ऑउटफिट में स्टाइलिश दिखने वाली दिया मिर्जा के आज हम आपको हॉट साड़ी ब्लाउज का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें 40 प्लस कैरी करके खुद को यंग लुक दे सकती हैं।
अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर की सेक्विन पैच वर्क साड़ी ग्लिटरी कट स्लीव्स ब्लाउज में अपना हॉट लुक शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।
दिया मिर्जा का प्लेन व्हाइट बॉर्डर साड़ी डीप वी नेक ब्लाउज लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसके साथ उनका चोकर नेकपीस कहर ढहा रहा है।
एक्ट्रेस व्हाइट कलर की ब्लैक गोल्डन पैच कॉटन साड़ी लुक में काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने जीरो नेक ब्लाउज पेयर किया है।
रेड और सिल्वर स्ट्रिप वाली साटन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में दिया का बोल्ड लुक देखा जा सकता है। इन गर्ल्स भी इसे कॉपी कर सकती हैं।
40 प्लस दिया मिर्जा के ब्राउन क्रैप फैब्रिक साड़ी व्हाइट नूडल स्ट्रैप ब्लाउज लुक को स्टाइल करके खुद को जवां बना सकती हैं।