धर्मा प्रोडक्शंस बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है। मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर की विरासत को आगे बढ़ाया है।
करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस कई सालों से फिल्में बनाती आ रही है। ऐसे में आज हम उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है।
सूर्यवंशी साल 2021 की एक्शन फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी और करण जौहर के प्रोडक्शनंस के बैनर तले बनी है। इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह मुख्य रोल में है। बता दें कि इस फिल्म ने आते ही खूब कमाई की थी।
इस लिस्ट में ये जवानी है दीवानी भी शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी।
धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज साल 2019 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है, जिसकी वजह से फिल्म ने काफी कमाई की।
धर्मा प्रोडक्शंस के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
साल 2018 में आई फिल्म सिंबा को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला। बता दें कि इस मूवी ने भी काफी अच्छा कलेक्शन किया था।
धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb