50 प्लस 'किटी पार्टी' में पहनें 'धक-धक गर्ल' की Hot वेस्टर्न ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay23, Jul 2024 10:00 AMjagran.com

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की हिट अभिनेत्री हैं। जिनकी ब्यूटी और एक्टिंग के आज तक लाखों दीवाने हैं। एक्ट्र्रेस धक-धक गर्ल के नाम से भी फेमस हैं।

ब्यूटी क्वीन माधुरी

एक शानदार अदाकारा होने के साथ माधुरी ब्यूटी क्वीन भी हैं। जिनके इंडियन हो या वेस्टर्न हर ऑउटफिट अट्रैक्टिव होता है।

माधुरी वेस्टर्न लुक्स

आज हम आपको एक्ट्रेस के हॉट वेस्टर्न ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें 50 प्लस कैरी करके खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं।

ब्लैक इन व्हाइट स्कर्ट-टॉप

हाल में डीवा ने ब्लैक इन व्हाइट कलर के साटन स्कर्ट फ्लोरल प्रिंट शर्ट स्टाइल टॉप में अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया है। इसके साथ माधुरी ने रेड लिपस्टिक ग्लॉसी मेकअप टच किया हुआ है।

शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस

आप किटी पार्टी में एक्ट्रेस के जैसी रेड बॉडीकॉन ड्रेस को पहनकर हॉटनेस का जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप किया जा सकता है।

को-ऑर्ड सेट लुक

आजकल को-ऑर्ड सेट काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप माधुरी के जैसा प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। ये काफी मॉडर्न लुक देते हैं।

डिजाइनर बॉसी लुक

यदि आपको किटी पार्टी में कुछ डिफरेंट दिखना है तो अभिनेत्री का ब्लू गोल्डन वर्क डिजाइनर बॉसी ऑउटफिट बेस्ट है। इसे लांग हाइट पर जरूर ट्राई करें।

शॉर्ट्स विद क्रॉप टॉप

आप मानसून में माधुरी दीक्षित के शार्ट विद फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप को ट्राई कर सकती हैं। ये काफी बोल्ड लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ