'मैटरनिटी शूट' के लिए इन हसीनाओं की सेसी ड्रेसेस से लें टिप्स


By Shradha Upadhyay25, Sep 2024 02:26 PMjagran.com

टीवी की गोपी बहू देवोलीना

टीवी की गोपी बहू बनकर दर्शकों के दिलों में छाई देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने अगस्त महीने में फैंस को ये खुशखबरी दी।

मैटरनिटी फोटोशूट

अभिनेत्री प्रेगनेंसी की खबर देने के बाद लगातार बेबी बंप के साथ अपने शानदार फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। फैंस गोपी बहू के बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दो साल बाद मां

देवोलीना ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग साल 2022 में शादी की थी। ऐसे में डीवा शादी के दो साल के अंदर बाद मां बनेंगी। एक्ट्रेस की पति संग ये फोटो बेहद प्यारी है।

दृष्टि धामी प्रेग्नेंट

वही टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी भी अगले महीने अक्टूबर में मां बनने जा रही हैं। अभिनेत्री ने पति संग ये पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी।

दृष्टि धामी फोटोशूट

अभिनेत्री ने हाल में ब्लू कलर की वन शोल्डर सेसी ड्रेस में अपना लेटेस्ट हॉट फोटोशूट कराया है। जिसमें डीवा का प्रेग्नेंसी ग्लो के संग बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है।

लूज फिटिंग गाउन

आप भी यदि मैटरनिटी शूट कराने जा रही हैं तो देवोलीना के जैसा लूज फिटिंग गाउन ट्राई कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं।

बॉडीकॉन स्लिट ड्रेस

आप चाहे तो इस तरह की स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस में भी मैटरनिटी शूट करा सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस में आप हॉट नजर आएंगी।

बॉडी फिटिड ड्रेस

दृष्टि धामी भी इस तरह की बॉडी फिटिड ड्रेस में अपनी फोटो शेयर कर चुकी हैं। इस फोटो में आप डीवा का बेबी बंप और क्यूट सी स्माइल देख सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ