Priya के डिजाइनर सूट्स पहनकर लगेंगी Princess


By Akshara Verma23, Aug 2025 02:00 PMjagran.com

Priya के रॉयल सूट्स

यंग गर्ल्स खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए सूट्स की तलाश कर रही हैं, तो स्टोरी में दिखाए गए बॉलीवुड एक्ट्रेस Priya Mani Raj के इन सूट्स को ट्राई कर सकती हैं। आप इन सूट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

रॉयल सूट

एक्ट्रेस Priya Mani Raj रेड कलर के इस रॉयल लुक देने वाले सूट को स्टाइलिश इयररिंग्स को स्टाइल किया है। आप इस सूट को बोल्ड मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

डिजाइनर सूट

महिलाएं पार्टी में क्लासी और अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के इस डिजाइनर सूट को वियर कर सकती हैं। साथ ही, यंग गर्ल्स सूट के साथ डार्क मेकअप और लूज ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ पार्टी में सूट को पहन सकती हैं।

व्हाइट सूट

एक्ट्रेस इस व्हाइट सूट में बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। यंग गर्ल्स इस सूट को डार्क न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, आप इन्हें पर्ल इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

प्लेन स्ट्रेट सूट

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस अनारकली सूट को खूबसूरत दिखने के लिए पहन सकती हैं। आप इसे स्टाइलिश इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस ने लाइट वेवी हेयर स्टाइल के साथ इस हैवी एंब्रॉयडरी सूट को स्टाइल किया है. जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। यंग गर्ल्स इस सूट को न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

पिंक सिंपल सूट

आप एक्ट्रेस के जैसे स्टाइलिश और डिसेंट लुक देने वाले प्लाजो सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लगेगा।

यंग गर्ल्स खूबसूरत लुक के लिए एक्ट्रेस के इन डिजाइनर सूट्स को कैरी सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram(@pillumani)