दीवाली पर लगेंगी सबसे हटके, कैरी करें Raashii की साड़ियां


By Akshara Verma06, Oct 2025 04:00 PMjagran.com

Raashii Khanna की स्टाइलिश साड़ियां

दीवाली पर स्टाइलिश और खूबसूरत लगने के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस Raashii Khanna के क्लासी और डिजाइनर साड़ियों को कैरी कर सकती हैं। महिलाओं के साथ-साथ यंग गर्ल्स भी इन साड़ियों को कैरी कर सकती हैं।

डिजाइनर पिंक साड़ी

साटन पिंक साड़ी में एक्ट्रेस इस साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। आप दीवाली पर स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी को बोल्ड मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

हैवी साड़ी

महिलाएं दीवाली पर रॉयल लुक कैरी करने के लिए आप हैवी ज्वेलरी के साथ इस हैवी साड़ी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही, आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप शिमरी बोल्ड मेकअप ट्राई करें।

नेट साड़ी

दीवाली पर आप एक्ट्रेस की इस डिजाइनर नेट साड़ी को पहन सकती हैं। साड़ी का डिजाइन और लुक देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे पहन सकती हैं।

येलो कॉटन साड़ी

रेड और येलो साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस साड़ी को दीवाली पर टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। आप साड़ी के साथ टेमपल ज्वेलरी के साथ पहनें।

शिमरी स्टोन वर्क साड़ी

एक्ट्रेस की यह शिमरी स्टोन वर्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, यह साड़ी यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है। दीवाली पर सेसी लुक के लिए आप इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

ग्रीन साड़ी

लाइट एम्ब्रायडरी साड़ी में एक्ट्रेस कमाल की लग रही है। नई-नवेली दुल्हन और यंग गर्ल्स दीवाली पर इस साड़ी को पहनकर खूबसूरत लुक ले सकती हैं।

दीवाली 2025 में खूबसूरत और क्लासी लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस की इन साड़ियों को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@raashiikhanna)