कजरी तीज पर पहनें ये ग्रीन आउटफिट्स, लगेंगी Gorgeous


By Priyam Kumari11, Aug 2025 02:35 PMjagran.com

कजरी तीज कब है?

सावन के महीने के बाद कजरी तीज का त्योहार आता है। यह इस साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 12 अगस्त को मनाया जाएगा।

तीज फैशन टिप्स

तीज के खास मौके पर महिलाएं 16 श्रृंगार करके व्रत रखती हैं। इस त्योहार पर महिलाएं खूबसूरती दिखने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं।

महिलाओं के लिए ड्रेसेज

अगर आप कजरी तीज पर ग्रीन आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की ड्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हैवी बॉर्डर साड़ी

हर खास मौके पर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस कजरी तीज ऐसी ग्रीन कलर की हैवी बॉर्डर साड़ी से आइडिया लें।

शरारा सूट

कजरी तीज पर महिलाएं ग्रीन कलर के शरारा सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपके चेहरे के नूर को और बढ़ा देगा।

अनारकली सूट

ज्यादातर महिलाओं को अनारकली सूट पहनना बहुत पसंद होता है। इसलिए तीज पर आप भी ऐसे सूट से इंस्पिरेशन लें।

शाइनी लहंगा

इस फेस्टिव सीजन नई दुल्हन ग्रीन कलर के शाइनी लहंगा को कैरी करें। इसके साथ हैवी ज्वेलरी आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।

को-ऑर्ड सेट

कजरी तीज पर कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे को-ऑर्ड सेट को ऑप्शन में रखें।

इन आउटफिट्स में महिलाएं शानदार लगेंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram