ब्लैक लुक कैरी करना हो तो आलिया के इस सूट से टिप्स ले सकती हैं।
एक्ट्रेस का येलो अनारकली सिल्क सूट लुक आप भी इस नवरात्रि में ट्राई कर सकते हैं।
आलिया ब्लू एंड व्हाइट कलर का बांधनी प्रिंट अनारकली सूट में नजर आ रही है।
आप भी चाहे तो इस तरह के सूट के साथ स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
आलिया की तरह वेलवेट सूट में आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
हमेशा सिंपल सूट थोड़ा बोरिंग हो सकता है, इसलिए आलिया का ये रेड वर्क वाला सूट जरूर ट्राई करें।
आलिया इस व्हाइट सूट की स्लीव्स को आप अपने मन मुताबिक सिलवा सकती हैं।