मेट्रो में इन चीजों को ले जाने से बचें, हो सकता है भारी जुर्माना


By Farhan Khan02, May 2023 03:05 PMjagran.com

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए अब लाइफलाइन बन चुकी है। इसके बिना हम अपना रोजाना का सफर सोच भी नहीं सकते।

मेट्रो में सफर

अगर आप भी मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको मेट्रो से जुड़े नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

चीजें ले जाने संबंधी नियम

मेट्रो में सफर करते वक्त आपको पता होना चाहिए कि मेट्रो में किन चीजों ले जा सकते है और किसे ले जाने की मनाही है।

भारी जुर्माना

आज हम आपको मेट्रो से जुड़े इन्हीं नियमों के बारे में बताएंगे। अगर आप इन नियमों को फॉलों नहीं करते हैं तो भारी जुर्माना लग सकता है।

शराब

मेट्रो में शराब ले जाने की अनुमति नहीं है। यदि आप मेट्रो में शराब के साथ पकड़े जाते हैं तो आपको सफर करने नहीं दिया जाएगा।

पालतू जानवर

मेट्रो में पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली या इसके अलावा जानवर को लेकर सफर नहीं कर सकते हैं।

साइकिल

मेट्रो में आप छोटे बच्चे की साइकिल, जिसका वजन बहुत कम हो, लेकर जा सकते हैं।

सामान

दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, यात्री अपने साथ 25 किलो का वजन वाला सामान ले जा सकता है। इसके अलावा कोई नुकीली वस्तु जैसे चाकू, खंजर, तलवार, क्लीवर, कटलरी आदि भी ले जेना मना है।

4 साल की कैद

अगर आप मेट्रो से जुड़े इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे में 4 साल तक की कैद और 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।