Kalki के स्टार कास्ट ने ली मोटी फीस, जानें


By Shradha Upadhyay11, Jul 2024 11:02 PMjagran.com

कल्कि फिल्म

सिनेमाघरों में प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कमाई के मामले में भी फिल्म हाल में रिलीज हुई कुछ फिल्मों से आगे निकल चुकी है।

कल्कि स्टार कास्ट फीस

हाली ही में जानकारी सामने आई कि कल्कि का बजट 600 करोड़ से ज्यादा है। इतना ही नहीं, फिल्म की स्टार कास्ट ने भी बतौर एक्टिंग फीस मोटी रकम वसूली है।

प्रभास की फीस

फिल्म में लीड रोल की भूमिका अदा करने वाले प्रभास के किरदार को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है। कल्कि में एक्टिंग करने के लिए प्रभास ने 80 करोड़ फीस ली है।

कमल हासन

फिल्म देखने वाले दर्शकों को कमल हासन का रोल भी खूब पसंद आया है। इस फिल्म के लिए अभिनेता को 20 करोड़ रुपए एक्टिंग फीस दी गई है।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कल्कि फिल्म में तारीफ के काबिल अभिनय किया है। बात फीस की करें तो उन्होंने 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का किरादर भी कल्कि फिल्म में कमाल का है, जिसकी भूमिका अदा करने के लिए उन्हें 20 करोड़ बतौर फीस दिए गए हैं।

दिशा पटानी

फिटनेस और एक्टिंग के लिए दिशा पटानी सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं। फिल्म कल्कि में काम करने के लिए दिशा को 20 करोड़ रुपए की फीस दी गई है।

फिल्म का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि का बजट 600 करोड़ के करीब का है। इसी वजह से फिल्म की कास्ट को भी काफी अच्छी एक्टिंग फीस दी गई है।

यहां हमने जाना कि क्लिक फिल्म के लिए किसने सबसे ज्यादा फीस चार्ज की ह। इस तरह की अन्य फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ