Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत


By Farhan Khan20, Dec 2025 03:43 PMjagran.com

तुलसी पूजन दिवस कब है?

हिंदू धर्म में हर त्यौहार का खास महत्व माना जाता है। इनमें तुलसी पूजन दिवस भी शामिल है, जो कि इस बार 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। तुलसी पूजन दिवस बड़े उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है।

दीपक से जुड़े उपाय

आज हम आपको दीपक से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप तुलसी पूजन दिवस पर करते हैं, तो इससे आपकी किस्मत खुल सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

दीपक में एक चुटकी हल्दी डालकर जलाएं

तुलसी पूजन दिवस के दिन दीपक में एक चुटकी हल्दी डालकर इसे जलाते हैं, तो इससे भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं। इसके चलते आपके बिगड़े काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं।

खुल जाएगी किस्मत

आपके बिगड़े काम धीरे-धीरे बनने के साथ-साथ आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। इसके अलावा आपकी बंद किस्मत का ताला धीरे-धीरे खुलने लगता है।

तुलसी के पास दीपक जलाएं

अगर आप तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जलाते हैं, तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है। नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो सकता है।

घर में होगा धन का आगमन

नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होने के साथ-साथ आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। इसके लिए धन की तिजोरी भी पैसों से भी भरी रहेगी। कभी खाली नहीं होगी। एक बार ऐसा जरूर करें।

दीपक जलाने से पहले अक्षत की ढेरी बनाएं

अगर आप दीपक जला रहे हैं, तो ऐसे में दीपक जलाने से पहले उसके नीचे थोड़े से अक्षत की ढेरी बनाएं। इससे आपको कर्ज जैसी भयंकर समस्या से मुक्ति मिल सकती है।

दिन-रात होगी तरक्की

कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ-साथ आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है। इसके अलावा परिवार के सदस्यों की आय भी धीरे-धीरे बढ़ सकती है।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com