Debina Bonnerjee ने दिया 'बेटी' को जन्म, 'स्पेशल' पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी


By Shradha Upadhyay11, Nov 2022 12:51 PMjagran.com

दूसरी बार माँ

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी दूसरी बार माँ बन गई हैं। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है।

स्पेशल पोस्ट

एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिये दी। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वो हाथ में बैलून का बंच लिए गुरमीत उनको फोरहैड किस करते नजर आ रहे हैं.

दूसरी बेटी को दिया जन्म

देबिना पहले भी के बेटी 'लियाना' की माँ हैं। हालांकि उनकी पहली बेटी 'सेरोगेसी' के जरिये हुई थी।

मैटरनिटी फोटोशूट

अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को देबिना ने काफी एन्जॉय किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने कई मैटरनिटी फोटोशूट भी कराये। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर कीं।

टीवी एक्ट्रेस

देबिना बनर्जी टीवी की शानदार एक्ट्रेसेज में से एक हैं उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।

कौन हैं पति ?

देबिना के पीटीआई गुरमीत चौधरी भी एक शानदार टीवी एक्टर हैं।

All Image Source: Instagram