Debina Bonnerjee गोवा बीच से शेयर किया हॉट लुक


By Shradha Upadhyay05, Jan 2023 05:01 PMjagran.com

गोवा ट्रिप

टीवी एक्ट्रेस हाल में न्यू ईयर के मौके पर गोवा ट्रिप एन्जॉय करके आईं हैं।

बीच बेबी

जिसके बाद अभी हाल में देबिना ने इंस्टाग्राम पर बीच बेबी बन गोवा से अपना हॉट लुक शेयर किया है।

बेटी का नाम

देबिना, गुरमीत ने अपनी गोवा ट्रिप के दौरान न्यू बोर्न बेटी संग ये फोटोशूट कराया। जिसमे कपल ने अपनी बेटी के नाम का एलान किया। दोनों ने अपनी बेटी का नाम 'दिविशा' रखा है।

पापा संग मस्ती

इस फोटो में आप गोवा में समुंदर किनारे पापा बेटी की मस्ती देख सकते हैं।

लवली फैमिली

गोवा में मस्ती के दौरान देबिना और गुरमीत ने बेटी संग से लवली फेमिली मूमेंट कैप्चर किया।

यादगार पल

इस तस्वीर में गुरमीत अपनी बेटी लियाना संग पानी की लहरों के बीच एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

All Photo Credit : Instagram