सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं हैं और इस बात को मानना सबके लिए मुश्किल है, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल उनकी बेटी के लिए है।
सोनाली की बेटी का नाम यशोधरा फोगाट है। वो अभी महज 15 साल की हैं।
सोनाली अपनी बेटी से सबसे ज्यादा प्यार करती थीं। वो आए दिन यशोधरा के साथ पोस्ट शेयर करती रहती थीं।
सोनाली, यशोधरा के साथ बहुत रील्स बनाती थीं और दोनों साथ में बहुत मस्ती करते थे।
सोनाली के जाने के बाद यशोधरा टूट गई हैं। दोनों का बॉन्ड बहुत अच्छा था।
जब सोनाली बिग बॉस का हिस्सा थीं, तब उनसे मिलने यशोधरा आई थीं।
कोई इवेंट हो या पार्टी सोनाली यशोधरा को अपने साथ लेकर जाती थीं।
सोनाली के जाने के बाद सभी को यशोधरा की चिंता सता रही है।