पूरी नींद न लेने से त्वचा में आएगा कालापन


By Ashish Mishra26, Feb 2024 06:00 AMjagran.com

नींद पूरी न होना

कई बार नींद पूरी न होने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। शरीर को हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त नींद लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि नींद पूरी न होने पर क्या होता है?

चेहरे पर चमक

अगर आप रोजाना पूरी नींद लेते हैं तो चेहरे पर चमक बनी रहती है। इसके अलावा त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है।

त्वचा में कालापन

कई लोग काम के आगे पूरी नींद नहीं ले पाते हैं। ऐसे लोगों की त्वचा में कालापन आने लगता है। इससे बचने के लिए कितना भी कॉस्मेटिक उपयोग कर लें फिर भी चेहरा काला ही रहता है।

डार्क सर्कल की समस्या

पूरी नींद न लेने पर आंखों में तनाव बना रहता है। जिसकी वजह से आंख के नीचे कालेपन की समस्या होने लगती है। इससे बचने के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी होता है।

चेहरे पर तनाव की समस्या

पूरी नींद न लेने से चेहरे पर तनाव की समस्या बनी रहती है। इससे त्वचा की चमक खत्म होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर फाइन लाइन आने लगती है।

मुंहासे की समस्या

कई बार नींद पूरी न होने पर चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं। इसके अलावा खानपान में बदलाव की वजह से भी ऐसा होता है।

पर्याप्त नींद लेना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी होता है। इसके लिए रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेना चाहिए। इससे तनाव की समस्या भी दूर होती है।

फल और सब्जियों का सेवन करें

त्वचा को हेल्दी रखने के लिए रोजाना पोषक युक्त फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इससे त्वचा में कालापन नहीं आता है।

पढ़ते रहें

अपनी आदतों को बनाए रखने और लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ