'दंगल गर्ल' Sanya Malhotra के 8 Sassy साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay06, Feb 2024 12:44 PMjagran.com

बॉलीवुड दंगल गर्ल

बॉलीवुड में दंगल गर्ल नाम से फेमस सान्या मल्होत्रा आज कई हिट फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकी हैं। आज हर कोई एक्ट्रेस की एक्टिंग का दीवाना है।

सान्या मल्होत्रा वर्कफ्रंट

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात की जाय तो हाल में एक्ट्रेस ने विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' में एक्टर की वाइफ का रोल प्ले किया है। इससे पहले सान्या शाह रुख की 'जवान' में नजर आई थीं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

एक्टिंग के साथ सान्या अपने हॉट और ग्लैमरस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं। डीवा का हर ऑउटफिट यूनिक और स्टाइलिश होता है।

हॉट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको एक्ट्रेस के वार्डरोब से उनका हॉट एंड सेसी साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप हर मौके पर पहन सकती हैं।

डिजाइनर साड़ी

हाल में सान्या ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर के क्रिस क्रॉस सेक्विन ब्लाउज के साथ डिजाइनर मल्टी कलर साड़ी कैरी की है। जो काफी किलर लुक दे रही है।

सेक्विन साड़ी में जलवा

इस पिंक कलर की ऑम्ब्रे शेड साड़ी डीपनैक ब्लाउज में डीवा का बोल्ड अंदाज फैंस के दिलों को धड़का रहा है।

इंडो-वेस्टर्न साड़ी

अभिनेत्री का ग्रीन प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न साड़ी जीरो नेक ब्लाउज लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। जिसे आप कही भी पहन सकती हैं।

प्लेन साड़ी

सान्या इस लाइट ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग हाल्टर नेक ब्लाउज में भी कहर ढहा रही हैं। एक्ट्रेस के हर लुक पर फैंस भी फिदा हो जाते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ