डांस से कर सकते हैं वजन के साथ तनाव और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल जैसी कई समस्याएं दूर


By Priyanka Singh16, Aug 2022 01:25 PMjagran.com

बर्न होती है कैलोरी

एक्‍सपर्ट मानते हैं कि आधा घंटा डांस करने से आप 10,000 क़दम चलने जितनी कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

मजबूत होती है मांसपेशियां

रोजाना डांस करने से शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और जकड़न की समस्‍या नहीं रहती। फ़्लैक्सिबिलिटी भी बढ़ती है।

बढ़ जाता है आत्‍मविश्‍वास

डांस कॉन्फ़िडेंस बूस्टर ऐक्टिविटी भी है। इससे शरीर में चुस्‍ती फुर्ती बढ़ती है और आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ता है।

बेहतर होती है मेमोरी

डांस आपकी याद्दाश्त बढ़ाता है। इसकी वजह से बूढ़ा होने पर डिमेंशिया होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

बढ़ता है फोकस

डांस से शरीर का बैलेंस और कोऑर्डिनेशन बेहतर होता है। इससे आपका फोकस बढ़ता है और आप बेहतर तरीके से काम कर पाते हैं।

ब्रेन हेल्‍थ के लिए फायदेमंद

डांस स्टेप्स को याद रखने और म्यूज़िक की धुन से सामंजस्य बिठाने पर नए न्यूरॉन्स पैदा होते हैं।

उम्र के असर को करता है कम

इससे मूड बेहतर रहता है और ब्‍लड र्स्‍कुलेशन सही रहता है। इससे लंबी उम्र तक जवां बने रहा जा सकता है।