कुछ ठंडा और ज्यादा खट्टा खाने से दांतों में झनझनाहट हो जाती है। आजकल यह एक आम समस्या है, जो बड़ों से लेकर छोटे बच्चों को भी दिक्कत होने लगती है। क्या आप भी इस समस्या से परेशान है, तो चिंता न करें। स्टोरी में आज हम दादी-नानी के नुस्खे लेकर आए हैं, जो आपके लिए काफी लाभदायक होंगे।
दांतों में झनझनाहट को दूर करने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल करें। यह दांतों और मसूड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही, इसमें चुटकी भर नमक को मिलाएं। नमक सभी बैक्टीरिया को दूर करता है।
नारियल के तेल में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो गंदे बैक्टीरिया को दूर करते है और दांतों में झनझनाहट को कम करते है। आप 1 चम्मच तेल को करीब 15 मिनट के लिए उंगली से दांतों में लगाएं और गर्म पानी से साफ करें।
अगर आप दांतों में झनझनाहट से ज्यादा परेशान हो चुके है, तो अमरूद के पत्तों को पानी में डालकर उबालें। फिर, पानी ठंडा होने के बाद इससे कुल्ला करें। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं।
दांतों की झनझनाहट को दूर करने के लिए लौंग का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण दांतों और मसूड़ों को मजबूत बनाते है।
नमक मसूड़ों को मजबूत बनाता है। साथ ही, यह दांतों और मुंह से बैक्टीरिया और सेंसिटिविटी को कम करता है। आप इसे गुनगुने पानी में मिलकर अच्छे से कुल्ला करें।
दांतों की झनझनाहट को दूर करने के लिए आप प्याज के पानी का इस्तेमाल करें। यह सेंसिटिविटी को कम करेगा। साथ ही, दर्द में भी राहत देगा।
आप दांतों से झनझनाहट को दूर करने के लिए लहसुन के पानी का उपयोग कर सकते हैं। आप इसे पीसकर गर्म पानी और नमक के साथ मिलाकर पेस्ट को लगाएं।
दांतों की झनझनाहट को कम करने के लिए आप घर बैठे दादी-नानी के इन नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik