करी पत्ते के इस्तेमाल से बालों को मिलते हैं ये बेहतरीन फायदे


By Priyanka Singh2023-02-03, 14:23 ISTjagran.com

बालों की ग्रोथ में मददगार

करी पत्ते में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, और बी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। करी पत्ते स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। जिससे बालों की ग्रोथ होती है।

दोमुंहे बालों होते हैं कम

विटामिन बी और प्रोटीन से भरपूर करी पत्ता दोमुंहे बालों की समस्या को कम करने का भी काम करता है। दोमुंहे बालों की समस्या नहीं होती तो बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।

डैंड्रफ कम करता है

करी पत्ते में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और डैंड्रफ से पाएं छुटकारा।

बालों को देता है पोषण

करी पत्ता का एंटीऑक्सीडेंट गुण ड्रायनेस दूर करने में मददगार है और साथ ही बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है।

बालों के झड़ने होता है कम

विटामिन, प्रोटीन और आवश्यक पोषक तत्वों का एक समृद्ध स्रोत, करी पत्ता स्कैल्प को पोषण देने में मदद करता है, बालों के रोम को मजबूत करता है, और इस प्रकार बालों का झड़ना कम करता है।

बालों का सफेद होना करता है कम

करी पत्ता बालों के समय से पहले बालों को सफेद होने से बचाता है। इसके लिए प्याज के रस और करी पत्ते का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।

'तारक मेहता की अंजली' सुनैना फौजदार ब्लैक मिनी ड्रेस में दिखायीं अदाएं