डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पिएं यह हेल्दी ड्रिंक


By Farhan Khan04, Apr 2024 12:47 PMjagran.com

डिहाइड्रेशन की समस्या

गर्मियों में अगर आपने खानपान का सही से ध्यान नहीं रखा, तो आप कई सारी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं, जिसमें से एक डिहाइड्रेशन है।

जान जाने का खतरा

डिहाइड्रेशन होने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे जान भी जा सकती है।

खीरे का सेवन

पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बॉडी को हाइड्रेट रखने का सबसे बेस्ट तरीका है, लेकिन कुछ फल और सब्जियां भी इसमें आपकी मदद कर सकते हैं, जिसमें खीरा शामिल है।

खीरे से बने ड्रिंक्स

खीरे में पानी की अच्छी-खासी मात्रा होती है साथ ही कई सारे पोषक तत्व भी। जिसे कई तरह की ड्रिंक्स में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

खीरे- पुदीने से बनी हाइड्रेटिंग ड्रिंक

ऐसे में आज हम आपको खीरे- पुदीने से बनी हाइड्रेटिंग ड्रिंक बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे। जिसका सेवन से आपको गर्मियों में काफी राहत मिलेगी।

खीरे को न छीले

खीरे को आप छिलकर या बिना छिले दोनों ही तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन छिलके के साथ ये ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा मौजूद होती है।

खीरा और पुदीना मिक्स करें

अब मिक्सी में खीरे को काटकर डालें। पुदीने की पत्तियां डालें और आवश्यकतानुसार पानी के साथ इसे पीस लें। पीसने के बाद इसे छान लें और ग्लास में निकालें।

काला नमक और नींबू का रस मिलाएं

ग्लास में ऊपर से काला नमक और नींबू का रस मिलाएं। सारी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। ऊपर से थोड़ी और पुदीना की पत्तियां और नींबू के स्लाइस डालकर सर्व करें।

आप भी ये ड्रिंक पी सकते हैं। जिसके कई अद्भुत फायदे हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com