आईपीएल 2025 का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। आईपीएल का 25वां मैच चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया।
आईपीएल के इस मैच में कोलकाता ने जीत हासिल की। टीम ने 02 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। वहीं, चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 विकेट के नुकसान 103 रन बनाए थे।
चेन्नई ने जैसे ही इस मैच में हारी, वैसे ही टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानें।
चेन्नई टीम ने आईपीएल के एक सीजन में पहली बार लगातार पांच मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। जैसा कि आप जानते होंगे कि टीम में धोनी भी शामिल है, लेकिन वह कुछ खास कमाल कर नहीं पा रहे।
अगर हम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 270 मैच खेलते हुए कुल 5347 रन बनाए।
आईपीएल में 5347 रन बनाने के साथ ही 24 अर्धशतक भी बनाए। धोनी के नाम आईपीएल में 259 सिक्स और 369 चौके शामिल है।
आईपीएल में सीएसके टीम की बात करें, तो आईपीएल 2025 में टीम ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं। इस दौरान उसने किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं की।
आईपीएल 2025 में पॉइंट टेबल की बात करें, तो गुजरात टाइटंस और दिल्ली जैसी टीम टॉप पर है। जिसमें गुजरात ने 5 से में 4 मैच जीते है। वहीं, दिल्ली अभी पांचवां मैच खेलेगी।
आईपीएल 2025 में यह देखना बाकी है कि ऐसे में और कितने रिकॉर्ड बनना बाकी है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com