ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये शानदार क्राइम और हॉरर सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav20, Feb 2024 03:45 PMjagran.com

ओटीटी है एंटरटेनमेंट का प्रमुख साधन

ओटीटी एंटरटेनमेंट का प्रमुख साधन है, यहां पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं। आजकल लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं।

इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये सीरीज

इस हफ्ते कुछ शानदार सीरीज रिलीज हो रही हैं, ये सीरीज क्राइम और हॉरर सीरीज हैं। इनके बारे में बात करेंगे।

अपार्टमेंट 404

यह कोरियन सीरीज इसी हफ्ते रिलीज हो रही है, 24 फरवरी को यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। सीरीज में एक ऐसे अपार्टमेंट की कहानी दिखाई गई है, जिसमें कुछ असाधारण घटनाएं होती हैं।

6 लोगों की कहानियां

सीरीज में 6 लोगों की कहानियां दिखाई जाएगी, और इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाएंगे। कुछ अच्छा थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं। ़

पोचर सीरीज का लें आनंद

यह वेब सीरीज 23 फरवरी को रिलीज हो रही है, यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। सीरीज में हाथी के दांतो की तस्करी की कहानी दिखाई गई है।

आलिया भट्ट ने निभाया है किरदार

इस सीरीज में आलिया भट्ट ने किरदार निभाया है, आलिया के साथ-साथ रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, निमिषा सजयन ने भी रोल किया है।

द इंद्राणी मुखर्जी

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 23 फरवरी को रिलीज हो रही है, इसमें मुंबई के चर्चित शीना बाेरा मर्डर केस की कहानी दिखाई गई है।

अवतार द लास्ट एयरबेंडर

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 22 फरवरी को रिलीज हो रही है, इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं। यह एक अमेरिकन एनिमेटेड सीरीज है।

इस हफ्ते ओटीटी पर ये बेहद शानदार सीरीज रिलीज हो रही हैं, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM