साड़ी-लहंगे के लुक में चार-चांद लगा देंगे एक्ट्रेस के कोर्सेट ब्लाउज


By Akshara Verma30, Dec 2024 11:09 AMjagran.com

कोर्सेट ब्लाउज फैशन

खूबसूरत ब्लाउज साड़ी और लहंगे में चार-चांद लगाता है। यंग गर्ल्स आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। क्या आप भी आउटफिट को स्टाइलिश कोर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर करने की सोच रही हैं? अगर हां, तो एक्ट्रेस के ये खूबसूरत डिजाइन ट्राई करें।

हैवी एंब्रॉयडरी कोर्सेट ब्लाउज

इस ब्लाउज को लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। कैटरीना के ब्लाउज पर हुई एंब्रॉयडरी देखने में काफी अट्रैक्टिव है। इसे शादी में कैरी किया जा सकता है।

प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज

जाह्नवी कपूर का यह ब्लाउज खूबसूरत होने के साथ-साथ शाइनी भी है। इस ब्लाउज को लेदर जींस के साथ स्टाइल करके पार्टी में गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।

वेलवेट कोर्सेट ब्लाउज

पतली लड़कियां अपनी साड़ी में स्टाइलिश लगने के लिए एक्ट्रेस Kiara Advani का यह वेलवेट ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा।

स्टाइलिश कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज में कुछ स्टाइलिश लुक देने वाला डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस का यह ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसको न्यूड मेकअप के साथ कैरी करके शादी में सबसे खूबसूरत लग सकती हैं।

जिप डिजाइन कोर्सेट ब्लाउज

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ जिप डिजाइनर ब्लाउज को स्टाइल किया है। पार्टी में जाने के लिए एक्ट्रेस का यह लुक बेस्ट है।

डिजाइनर कोर्सेट ब्लाउज

यह डिजाइनर ब्लाउज यंग गर्ल्स के बीच ट्रेंड में है। आप भी खूबसूरत लुक के लिए साड़ी के साथ ऐसा डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

शिमरी स्टाइलिश कोर्सेट ब्लाउज

यह शिमरी ब्लाउज करीना कपूर की साड़ी को हाइलाइट कर रहा है। दुल्हन साड़ी में रॉयल दिखने के लिए इस तरह का शिमरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

एक्ट्रेस के इन डिजाइनर कोर्सेट ब्लाउज के साथ आप साड़ी और लहंगों को रॉयल लुक दे सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram