कुली से पहले Rajinikanth की इन फिल्मों पर डालें एक नजर


By Priyam Kumari26, Aug 2025 11:49 AMjagran.com

Coolie Box Office Collection

सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन ही जमकर कलेक्शन किया।

Rajinikanth की फिल्में

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में रजनीकांत ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाई। आइए एक नजर डालते हैं उनकी हिट फिल्मों पर।

Baashha (1995)

फिल्म बाशा ने रजनीकांत को पॉपुलैरिटी की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उनका डॉन वाला किरदार आज भी फैंस का फेवरेट है।

Sivaji: The Boss (2007)

शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म शिवाजी द बॉस ने रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक है।

Enthiran (2010)

फिल्म एंथिरन टेक्नोलॉजी और एक्शन का शानदार मिश्रण है, जहां रजनीकांत ने रोबोट और साइंटिस्ट दोनों रोल निभाए।

Kaala (2018)

2018 की दमदार कहानी और रजनीकांत का पावरफुल अवतार फिल्म काला को खास बनाता है।

Darbar (2020)

रजनीकांत ने फिल्म दरबार में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता। यह उनकी सुपरहिट फिल्म है।

Jailer (2023)

साल 2023 में आई जेलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रजनीकांत की स्टार पावर को फिर साबित कर दिया।

रजनीकांत की और फिल्मों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB