क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें


By Priyam Kumari21, Dec 2025 06:11 PMjagran.com

क्रिसमस पार्टी फैशन टिप्स

क्रिसमस पार्टी का मौसम अपने साथ स्टाइल, मस्ती और यादगार पलों लेकर आता है। हर कोई चाहता है कि पार्टी में उसकी एंट्री धमाकेदार हो और लोग उसे याद रखें। अगर आप पार्टी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो इन बातों को जरूर याद रखें।

आउटफिट पर ध्यान दें

क्रिसमस थीम के अनुसार रंग और स्टाइल चुनें। रेड, ग्रीन, गोल्ड या शिमरी कपड़े पार्टी लुक को हाईलाइट कर देते हैं।

मेकअप और हेयरस्टाइल

पार्टी लाइट में सही मेकअप और हेयरस्टाइल आपका लुक और भी चमकदार बनाता है। नेचुरल ग्लो और हल्की शिमर आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती है।

एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल

बिग ज्वेलरी, स्टाइलिश बेल्ट या क्रिसमस थीम वाले छोटे एक्सेसरीज लुक को पूरा करते हैं। ध्यान रहे, ज्यादा भारी एक्सेसरीज लुक खराब कर सकती हैं।

पर्सनालिटी को रखें फ्लॉलेस

किसी भी आउटफिट या मेकअप से ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका कॉन्फिडेंस। मुस्कान और पॉजिटिव वाइब्स हर किसी का ध्यान खींचती हैं।

स्मार्ट कैरी करें बैग या क्लच

जरूरी चीजें जैसे फोन, लिपस्टिक, आईडी और कार्ड्स लिए छोटे और स्टाइलिश बैग का इस्तेमाल करें।

पार्टी एटीट्यूड में रहें कूल

लोगों से बातचीत करते समय फ्रेंडली और एटीट्यूड फ्लॉलेस रखें। हंसी-मजाक और हल्की बातचीत आपको भीड़ में अलग बनाती है।

फोटोज के लिए तैयार रहें

पार्टी में फोटोज लेने का मौका हमेशा मिलता है। पोज और स्माइल के लिए थोड़ा प्रैक्टिस करें ताकि हर फोटो पर आप शानदार दिखें।

क्रिसमस पार्टी में स्टाइल और कॉन्फिडेंस दोनों के साथ एंजॉय करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram