Engagement पर साड़ी और लहंगे की जगह पहनें Manushi के ग्लैमरस लुक्स


By Akshara Verma25, Jan 2025 05:50 PMjagran.com

Manushi के गॉर्जियस आउटफिट्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री की गॉर्जियस एक्ट्रेस Manushi Chhillar अपनी हसीन अदाओं को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनके ब्लैक आउटफिट्स लड़कियों का दिल जीत लेते हैं। आप भी पार्टी के लिए Nora के ब्लैक आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

एक्ट्रेस इस व्हाइट कलर की ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। आप पार्टीज में गॉर्जियस लुक लेने के लिए ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।

कोर्सेट ड्रेस

यंग गर्ल्स इस ड्रेस को डार्क मेकअप और हॉफ टाई हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको मेहफिल की स्पोर्ट लाइट बना देगा।

क्लासी ड्रेस

एक्ट्रेस की इस ड्रेस को आप पार्टी में हॉट और सेसी लुक के लिए पहन सकती हैं। साथ ही, आप डार्क मेकअप करके अपनी पर्सनैलिटी को महफिल में नोटिस करवा सकती हैं।

रॉयल कलर बॉडीकॉन ड्रेस

Manushi Chhillar की यह ड्रेस आपको एक स्टाइलिश और एलिगेंस फील करवाएगी। आप इस ड्रेस को डार्क न्युड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

स्टाइलिश कोट-पेंट

एक्ट्रेस के इस आउटफिट को आप क्लासी हैंडबैग और रिंग्स के साथ अपने दोस्त की पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

यूनिक एंड स्टाइलिश ड्रेस

अगर आप कॉकटेल पार्टी के लिए ड्रेस देख रही हैं, तो आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद अट्रैक्टिव है। न्यूड मेकअप आपकी ड्रेस और लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाएगा।

डिजाइनर गाउन

Manushi की इस डिजाइनर ड्रेस को आप बैचलर पार्टी में मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं। यह आपको पार्टी में स्पॉट लाइट बनाने का काम करेगी।

पार्टी में कहर लगना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (manushi_chhillar)