ऑफिस में हर कोई होगा दीवाना, पहनें Malvika Raaj के बॉसी लुक्स


By Shradha Upadhyay17, May 2024 02:30 PMjagran.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस मालविका राज

कभी खुशी कभी गम में छोटी पू का किरदार निभाने वाली मालविका राज अब काफी बड़ी हो गई हैं। हाल में वो बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग शादी के बंधन में भी बंध चुकी हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

अभिनेत्री इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।

मालविका राज बॉसी लुक

आज हम आपको मालविका के बॉसी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस में कैरी करके हर किसी की तारीफ लूट सकती हैं।

रेड हॉट लुक

हाल में एक्ट्रेस ने रेड कलर के ब्लेजर और बेल बॉटम स्टाइल ट्राउज़र में अपना हॉट लुक शेयर किया है। ऑफिस में समर के लिए ये बेस्ट है।

स्मार्ट चेक प्रिंट लुक

आप भी मालविका की तरह चेक प्रिंट पेंट, लांग ब्लेजर और व्हाइट शर्ट लुक को कैरी कर सकती हैं। ये आपको बेहद स्मार्ट लुक देगा।

बोल्ड ग्रीन लुक

अपनी किसी ड्रेस के साथ या डेनिम और क्रॉप टॉप इस तरह का प्लेन ग्रीन ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको बोल्ड लुक देगा।

सिजलिंग स्काई ब्लू लुक

मालविका राज स्काई ब्लू कलर के फ्लावर पैच ब्लेजर पेंट सेट में एकदम सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं।

यूनिक लांग श्रग लुक

यदि आप ऑफिस में खुद को एक्ट्रेस की जैसे यूनिक लुक देना चाहती हैं। तो इस तरह के लांग कॉलर श्रग पहन सकती हैं।

ऐसी ही स्टाइलिश ऑफिस ड्रेसेज के लिए बने रहे www.jagran.com के साथ