अविका गौर टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। डीवा ने 'छोटी आनंदी' के किरदार से अपनी खास पहचान बनाई।
आज एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियो और हिंदी साउथ फिल्मों में नजर आ रही हैं। आज अविका इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं।
वही अविका गौर का फैशन सेंस भी शानदार होता है। जो कि यंग गर्ल्स के लिए काफी इंस्पिरेशनल होता है। फेस उनके हर लुक की जमकर तारीफ भी करते हैं।
अभिनेत्री इंडियन ऑउटफिट में एकदम अप्सरा लगती हैं। तो आइए आज हम अविका के खूबसूरत एथनिक ऑउटफिट कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
ब्लैक कलर के प्लेन लहंगे के साथ एक्ट्रेस का प्रिंटेड दुपट्टा लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। चोली में टसल लेस काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं।
व्हाइट कलर के सूट के साथ अविका का प्रिंटेड दुपट्टा लुक समर सीजन में काफी क्लासी लुक देगा। इसे आप किसी भी छोटे फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
अभिनेत्री रेड कलर की साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में बेहद हॉट लग रही हैं। फेयर स्किन टोन पर ये साड़ी काफी प्रिटी लुक देगी।
अविका पिंक कलर की धोती स्टाइल स्कर्ट, क्रॉप टॉप और श्रग में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इन गर्ल्स इस इंडो-वेस्टर्न ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।