Chinki Minki ने पिंक स्कर्ट टॉप में Australia से शेयर किया 'परफेक्ट वेकेशन लुक'


By Shradha Upadhyay14, Dec 2022 05:54 PMjagran.com

वेकेशन एन्जॉय

ट्विन सिस्टर चिंकी मिंकी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।

परफेक्ट वेकेशन लुक

ऐसे में डीवा ने वहां से अपना पिंक कलर के स्कर्ट टॉप में अपना परफेक्ट वेकेशन लुक शेयर किया है।

ओवरऑल लुक

सुरभि - समृद्धि ने इस पिंक कलर के स्कर्ट टॉप संग लॉन्ग ब्लैक बूट से अपना ओवरऑल लुक कंप्लीट किया है।

कर्ली हेयर लुक

इस गॉर्जियस ऑउटफिट संग डीवा के कर्ली हेयर काफी सूट कर रहे हैं।

ब्लैक ड्रेस

दोनों बहनों की ये ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस फोटो भी ऑस्ट्रेलिया से शेयर की थी।

स्टाइलिश आउटफिट

चिंकी मिंकी ने हाल में अपना ये हॉल्टर नेक टॉप संग प्लाजो में स्टाइलिश आउटफिट लुक शेयर किया था।

All Photo Credit : Instagram