ट्विन सिस्टर चिंकी मिंकी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
ऐसे में डीवा ने वहां से अपना पिंक कलर के स्कर्ट टॉप में अपना परफेक्ट वेकेशन लुक शेयर किया है।
सुरभि - समृद्धि ने इस पिंक कलर के स्कर्ट टॉप संग लॉन्ग ब्लैक बूट से अपना ओवरऑल लुक कंप्लीट किया है।
इस गॉर्जियस ऑउटफिट संग डीवा के कर्ली हेयर काफी सूट कर रहे हैं।
दोनों बहनों की ये ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस फोटो भी ऑस्ट्रेलिया से शेयर की थी।
चिंकी मिंकी ने हाल में अपना ये हॉल्टर नेक टॉप संग प्लाजो में स्टाइलिश आउटफिट लुक शेयर किया था।