इन 4 गुणों वाले बच्चे माता-पिता का नाम करते हैं रोशन


By Ashish Mishra15, Dec 2024 11:11 AMjagran.com

आचार्य चाणक्य

चाणक्य मे बच्चों के कई ऐसे गुणों के बारे में बताया है, जो समाज में अपने माता-पिता सिर सम्मान से ऊंचा कर देते हैं। आइए जानते हैं कि गुणों वाले बच्चे माता-पिता का नाम रोशन करते हैं?

माता-पिता के जीवन में सुख-समृद्धि

बच्चों के अंदर कई गुण ऐसे होते हैं, जिससे माता-पिता के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। बच्चों में कुछ ऐसे गुण होने चाहिए, जिससे माता-पिता को जीवन में सुख मिले।

बच्चों के गुण

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए। इससे बच्चे आगे चलकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं।

बुद्धिमान बच्चे

आचार्य चाणक्य के अनुसार, बच्चे का मूल गुण उसका बुद्धिमान होना होता है। इस गुण वाले बच्चे जीवन में मंजिल को पाते हैं और माता-पिता के जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं।

बुरी आदतों से दूर रहना

आज के समय में बच्चे बुरी आदतों का शिकार होते जा रहे हैं। वहीं, बुरी आदतों से दूर रहने वाले बच्चे जीवन में बेहतर कार्य करते हैं और माता-पिता का नाम भी रोशन करते हैं।

चतुर होना

बच्चों को चतुर होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे बच्चे माता-पिता को जीवनभर सुख देते हैं। वहीं, मुर्ख बच्चों की उन्नति नहीं होती है और माता-पिता कष्ट देते हैं।

बड़ों का सम्मान करने वाले बच्चे

अगर आपका बच्चा बड़े लोगों का सम्मान करता है, तो वह आपके जीवन में खुशियां ला सकता है। ऐसे बच्चे अपने माता-पिता से बेहद प्यार करते हैं और जीवन में उन्नति करते हैं।

कार्य में मिलती है सफलता

इन 4 गुणों वाले बच्चों को करियर में किसी भी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे बच्चे हर कार्य में सफलता हासिल करते हैं और समाज में नाम कमाते हैं।

पढ़ते रहें

अच्छी आदतों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ