अशनूर कौर ने टीवी शोज में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर को उड़ान दी थी। डीवा ने पटियाला बेब्स, झांसी की रानी और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे फेमस टीवी शोज में काम किया है।
आज अभिनेत्री सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। और आए दिन अपने इंडियन वेस्टर्न लुक्स और रील्स वीडियोज फोटोज को लेकर बवाल मचाए रहती हैं।
महज 19 साल की उम्र में अभिनेत्री यंग गर्ल्स को स्टाइलिंग टिप्स देती नजर आती हैं। ऐसे में आज हम आपको अशनूर का स्टाइलिश फैशन सेंस दिखाने जा रहे हैं।
इस मल्टीकलर श्रग ड्रेस में आप एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज देख सकती हैं। इसके साथ डीवा ने मैचिंग फैब्रिक का चोकर कैरी किया हुआ है।
इस लाइट ग्रीन कलर के स्कर्ट विद लांग टॉप में डीवा एकदम वेडिंग गेस्ट लुक दे रही हैं। एक्ट्रेस का वन साइड स्लीव्स डिजाइन काफी यूनिक है।
इस विंटर सीजन आप अशनूर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक ट्रॉउज़र व्हाइट टॉप और रेड लांग ब्लेजर को बेल्ट से टक करके काफी गॉर्जियस लुक दिया है।
अशनूर कौर के इस ऑल ब्लैक किलर लुक को यंग गर्ल्स कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ डीवा ने मल्टी स्टोन नेकपीस ब्रासलेट, ईयररिंग और रिंग्स पेयर की हैं।
टीनेज गर्ल्स एक्ट्रेस के इस सिंपल बॉसी लुक के साथ मल्टी चेन नेकपीस से खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।