आजकल चिकनकारी कुर्तियों का ट्रेंड बेहद चल रहा है। अगर आप कॉलेज-ऑफिस जाने के लिए स्टाइलिश चिकनकारी कुर्तियों की तलाश कर रही हैं, तो इस स्टोरी को जरूर देखें।
एक्ट्रेस का यह पर्पल कलर का चिकनकारी सूट देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। यंग गर्ल्स हैवी ऑक्सीडाइज इयररिंग्स के साथ सूट को पहनकर क्लासी लुक ले सकती हैं।
ऑफिस में ग्लैमरस लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस की इस चिकनकारी कुर्ती और प्लाजो के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, न्यूड मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
येलो कलर की कुर्ती बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही हैं। आप मेसी बन या टाइट बन के साथ कुर्ती को पहनकर रॉयल लुक ले सकती हैं।
एक्ट्रेस ने बन हेयर स्टाइल और चोकर नेकलेस के साथ कुर्ती को स्टाइल किया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। आप सिल्वर झुमके के साथ कुर्ती को पहनकर क्लासी लुक कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप ऑफिस में गॉर्जियस लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के इस लुक को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, लाइट वेवी हेयर स्टाइल आपके स्टाइल में चार चांद लगा देगा।
अगर आप भी सिंपल कुर्तियां पहनकर थक गई हैं, तो ट्राई करें एक्ट्रेस की तरह ये खूबसूरत चिकनकारी कुर्तियों और सूट्स को। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram