बासी मुंह ये पत्ते चबाने से दूर होगा दांतों का पीलापन


By Ashish Mishra22, Sep 2024 09:06 AMjagran.com

दांतों का पीलापन

कई लोगों के दांतों पर पीलापन आने लगते है। ऐसा होने पर देखने में खराब लगता है। आइए जानते हैं कि किन पत्तियों को चबाने से पीलापन दूर होने लगता है?

सफेद दांत

सभी लोग चाहते हैं कि उनके दांत सफेद रहें। इसके लिए कई घरेलू उपाय करने चाहिए। इससे दांतों पर चमक आने लगती है।

बाली मुंह चबाएं ये पत्तियां

कई पत्तियां ऐसी होती हैं, जिसे चबाने से दांतों का पीलापन दूर होने लगती है। इसके अलावा, मसूड़े मजबूत होने लगते हैं।

नीम की पत्ती

इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। रोजाना बाली मुंह नीम की पत्ती चबाने से दांत हेल्दी रहते हैं। इसके साथ ही, पीलेपन की समस्या दूर होती है और दांतों पर चमक आने लगती है।

तुलसी की पत्ती

दांतों के लिए तुलसी का पत्ता बेहद फायदेमंद होता है। रोजाना सुबह इस पत्ते को चबाने से दांतों का पीलापन दूर होने लगता है। इसके साथ ही, मसूड़े मजबूत होने लगते हैं।

पुदीने की पत्तियां चबाएं

दांतों पर जमा सफेद परत को दूर करने के लिए पुदीने की पत्तियों को चबाएं। इससे दांत सफेद होने लगते हैं और चमक आने लगती है।

नीम की दातून करें

अगर आप दांतों को बैक्टीरिया से मुक्त रखना चाहते हैं, तो रोजाना नीम की दातून करें। इससे दांत हेल्दी रहता है और पीलेपन की समस्या दूर होने लगती है।

नमक का उपयोग

नमक और बेकिंग सोड़ा को मिक्स करके टूथब्रश की सहायता से दांतों पर लगाएं। 2-3 मिनट तक ऐसा करने से दांतों का पीलापन दूर होने लगता है।

पढ़ते रहें

दांतों को हेल्दी रखने कि टिप्स को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ