जानिए चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट का सफर


By Farhan Khan16, Feb 2023 10:28 AMjagran.com

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा हाल में टेस्ट करियर की बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने वाले हैं।

100वां मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने उतरेंगे।

13वें भारतीय क्रिकेटर

चेतेश्वर पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

टेस्ट डेब्यू

साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 99 मुकाबलों में 44.15 की औसत से 7021 रन बनाये हैं।

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 206 है।

ऑस्ट्रेलिया

चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 52.77 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। इसमें पुजारा के नाम 5 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।

2018-19

2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा ने 4 टेस्ट मैचों में 521 रन बनाए थे और भारत ने पहली टेस्ट सीरीज जीती थी।

नागपुर टेस्ट

हालांकि नागपुर टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला नहीं चला था और वो सिर्फ 14 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन पर आउट हो गए थे।

100वें टेस्ट में शतक

चेतेश्वर पुजारा के लिए 100वें टेस्ट में अच्छा स्कोर करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि भारत की तरफ से अभी तक कोई भी बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं बना पाया है।